संतरे के छिलकों से बनाएं फेस स्क्रब, डेड स्किन होगी रिमूव, मिलेगी ग्लोइंग स्किन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गर्मियों में चेहरे पर पसीना, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के चलते आपकी स्किन डल और बेजान होने लगती है. ऐसे में चेहरे पर जमा गंदगी को हटाने के लिए स्क्रबिंग की आवश्ययकता होती है. इसलिए आज हम आपके लिए ऑरेंज पील फेस स्क्रब लेकर आए हैं. संतरा विटामिन सी जैसे एंटीएक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जोकि आकी स्किन को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है. इससे आपकी स्किन के एजिंग साइन्स को धीमी करने में मदद मिलती है. इस फेस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जमा डेड स्किन और टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनती है, तो चलिए जानते हैं ऑरेंज पील फेस स्क्रब कैसे बनाएं.....

ऑरेंज पील फेस स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री- 


2 से 3 चम्मच दही

2 संतरों के छिल्कों

ऑरेंज पील फेस स्क्रब कैसे बनाएं? 

ऑरेंज पील फेस स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.

फिर आप फिर आप इसमें लगभग 2 संतरों के छिलकों को पीसकर डालें.

इसके बाद आप इसमें लगभग 2 से 3 चम्मच दही डालें.

फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें.

अब आपका ऑरेंज पील फेस स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है. 

  • ऑरेंज पील फेस स्क्रब कैसे अप्लाई करें? 


ऑरेंज पील फेस स्क्रब को लगाने से पहले अपने फेस को धोकर साफ कर लें.

फिर आप इसको अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें.

इसके बाद आप हल्के हाथों से फेस की करीब 5-7 मिनट तक मसाज करें.

ध्यान रहे कि इस फेस स्क्रब को आप आंखों से दूर रखें.

फिर आप फेेस को कॉटन पैड और पानी की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें.

अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस स्क्रब का हफ्ते में लगभग 2 बार इस्तेमाल करें.

इससे आपका चेहरा निखरा और साफ नजर आने लगेगा.


*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ