घर पर दही से बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, बिना पैसा खर्च करे ही बाल हो जाएंगे स्ट्रेट | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हर कोई एक आकर्षक पर्सनेलिटी का मालिक बनना चाहता है। आपके बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगते हैं. इसलिए आज के समय में लोग अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपैरिमेंट्स करने को तैयार रहते हैं. 

इन्हीं एक्सपैरिमेंट्स में से एक है हेयर स्ट्रेटनिंग. वैसे तो बाजार में आपको बालों को स्ट्रेट करके के कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये घर पर करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए लोग महंगे पार्लर या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. 

ऐसे में आज हम आपके लिए दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क लेकर आए हैं. दही में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जोकि आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करती है जिससे आपके बाल मजबूत, लंबे, घने और शाइनी बनते हैं. ये होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क आपके बालों को नेचुरल तरीके से सीधा करने में मदद करता है. साथ ही इससे आप खर्चे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं....

  • दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-


दही 3 चम्मच 

शहद 2 चम्मच 

एलोवेरा जेल 1 चम्मच 

  • दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं?


दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.

फिर आप इसमें 3 चम्मच दही, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें.

इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.

फिर आप इस पेस्ट को रातभर सेट होने के लिए रखकर छोड़ दें.

अब आपका दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.


  • कैसे करें इस्तेमाल दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क? 


दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को लगाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्रश लें.

फिर आप इसकी मदद से इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें.

इसके बाद आप इस मास्क को थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें. 

फिर आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.

इसके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ हद तक स्ट्रेट हो जाएंगे.


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें