कल्याण : भगवान परशुराम चौक बनाने की मांग की लेकर अपना पूर्वांचल महासंघ ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कल्याण । अपना पूर्वांचल महासंघ के द्वारा कल्याण पूर्व में भगवान परशुराम जी के नाम से चौक बनाने की मांग को लेकर कल्याण लोकसभा के सांसद श्रीकांत शिंदे को एक ज्ञापन दिया गया ।
अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक दुबे सांसद श्रीकांत शिंदे से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर कहा कि भगवान परशुराम जो की भगवान विष्णु जी के छठे अवतार के रूप में माने जाते हैं और भगवान परशुराम से तमाम हिंदुओं के आस्था जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अपना पूर्वांचल महासंघ चाहता है कि भगवान परशुराम के नाम से कल्याण पूर्व में चौक बनाया जाना चाहिए। इस विषय पर श्रीकांत शिंदे द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया ,
सांसद श्रीकांत शिंदे को ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष अशोक दुबे व भवन निर्माता प्रेम शुक्ला के द्वारा दिया गया इस अवसर पर कल्याण के पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड, संस्था के महासचिव फूलचंद दीक्षित, सचिव अरविंद पिंटू मिश्रा प्रवक्ता संदीप तिवारी व विनय मिश्रा सुजीत श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।