जौनपुर: आठ सौ श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या दर्शन को रवाना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

समाजसेवी ने की नि:शुल्क यात्रा व खानपान की व्यवस्था

खुटहन जौनपुर। सियराबासी गांव निवासी सनातन धर्म के प्रचारक व युवा समाजसेवी सतीश जयकृष्ण तिवारी के सौजन्य से शंकर दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले दो दर्जन बसों से नि:शुल्क आठ सौ श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना हो गए। श्रद्धालु भगवान श्रीराम जन्म भूमि के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन कर देर रात तक उसी बस से वापस लौट आयेंगे। यात्रा के दौरान खानपान की व्यवस्था भी समाजसेवी के द्वारा करायी गई है।  उक्त की जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने बताया कि देश के तमाम धार्मिक स्थल जहां हमारी आस्था के प्रमुख केंद्र हैं,वहीं इन पौराणिक स्थलों के दर्शन से पुण्य के साथ साथ हमारे मन व अंत:करण में सनातन संस्कृति के प्रति प्रेरणा व बल मिलता है। हमारे ग्रामीण समाज के तमाम लोग मन में इच्छा रहने के बाद भी धन,समय या किसी का साथ न मिलने की वजह से भगवान की जन्मभूमि तक नहीं पहुंच पाते। उन सभी को पावन नगरी तक ले जाने की सोचकर यह योजना बनाई गई है। अब प्रत्येक वर्ष यह यात्रा आयोजित की जायेगी। इस बार की यात्रा में महमदपुर,सुतौली, बड़सरा,गढ़ा गोपालापुर, सम्मनपुर, गुलरा आदि गांवों से आठ सौ बुजुर्गों को यात्रा पर ले जाया जा रहा है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ