नया सवेरा नेटवर्क
समाजसेवी ने की नि:शुल्क यात्रा व खानपान की व्यवस्था
खुटहन जौनपुर। सियराबासी गांव निवासी सनातन धर्म के प्रचारक व युवा समाजसेवी सतीश जयकृष्ण तिवारी के सौजन्य से शंकर दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले दो दर्जन बसों से नि:शुल्क आठ सौ श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना हो गए। श्रद्धालु भगवान श्रीराम जन्म भूमि के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन कर देर रात तक उसी बस से वापस लौट आयेंगे। यात्रा के दौरान खानपान की व्यवस्था भी समाजसेवी के द्वारा करायी गई है। उक्त की जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने बताया कि देश के तमाम धार्मिक स्थल जहां हमारी आस्था के प्रमुख केंद्र हैं,वहीं इन पौराणिक स्थलों के दर्शन से पुण्य के साथ साथ हमारे मन व अंत:करण में सनातन संस्कृति के प्रति प्रेरणा व बल मिलता है। हमारे ग्रामीण समाज के तमाम लोग मन में इच्छा रहने के बाद भी धन,समय या किसी का साथ न मिलने की वजह से भगवान की जन्मभूमि तक नहीं पहुंच पाते। उन सभी को पावन नगरी तक ले जाने की सोचकर यह योजना बनाई गई है। अब प्रत्येक वर्ष यह यात्रा आयोजित की जायेगी। इस बार की यात्रा में महमदपुर,सुतौली, बड़सरा,गढ़ा गोपालापुर, सम्मनपुर, गुलरा आदि गांवों से आठ सौ बुजुर्गों को यात्रा पर ले जाया जा रहा है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ