भायंदर: महापालिका द्वारा टैक्स में की गई 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी पूरी तरह से गैरकानूनी –एड रवि व्यास | #NayaSaveraNetwork

भायंदर: महापालिका द्वारा टैक्स में की गई 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी पूरी तरह से गैरकानूनी –एड रवि व्यास   | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

टैक्स वापस ना हुआ तो बीजेपी करेगी जन आंदोलन

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर, मीरा भायंदर के नागरिकों पर गैर कानूनी तरीके से थोपे गए 48 प्रतिशत टैक्स को तत्काल वापस लेने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि यदि महापालिका ने गलत तरीके से पास किए गए 48 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स को वापस नहीं लिया तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ जन जागरण करते हुए आंदोलन करेगी। पत्र में कहा गया है कि 13 मार्च 2023 को चालू वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया था। उस बजट में किसी भी प्रकार के टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। परंतु 28 मार्च, 2023 को महानगरपालिका ने प्रशासकीय आदेश पारित कर पानी की दर में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। जलापूर्ति लाभ कर के नाम पर रेजिडेंशियल पानी के बिल में 10 प्रतिशत तथा गैर रेजिडेंशियल पानी के बिल में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई। महापालिका ने नवीन रास्ता कर के नाम पर 10 प्रतिशत तथा अग्निशमन कर के नाम पर आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। एडवोकेट रवि व्यास ने पत्र में लिखा है कि बजट पेश हो जाने के बाद प्रशासकीय ठराव के आधार पर टैक्स में बढ़ोतरी करना पूरी तरह से गैरकानूनी और अन्याय पूर्ण है। उन्होंने नगर विकास मंत्री तथा नगर विकास सचिव को पत्र लिखकर इस अन्याय पूर्ण बढ़ोतरी को तत्काल रद्द कराने की मांग की है। एड व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर शहर में ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं। कोरोना महामारी के चलते वे पहले से ही आर्थिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में टैक्स की बढ़ोतरी से उनकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी। मीरा भायंदर बीजेपी आम जनता के ऊपर टैक्स का अतिरिक्त भार नहीं लगने  देगी।

*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*नगर पालिका परिषद जौनपुर से वार्ड नं. 18 कटघरा से सभासद पद के कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी मुकेश सिंह को चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मो. 9450085420| #NayaSaveraNetwork*
Advt.



नया सबेरा का चैनल JOIN करें