जौनपुर: ब्यूटी पार्लर में लगी आग से नगदी सहित सामान जलकर राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। नगर के शादीगंज मोहल्ले में एक ब्यूटी पार्लर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उक्त मोहल्ले में स्थित जेपी ब्यूटी पार्लर में शनिवार की भोर में लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर अज्ञात कारणों से अचानक दूसरे महले के बालकनी में आग लग गई। भोर का समय होने के कारण सभी लोग सो रहे थे। कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटों से नीचे स्थित दुकान के फर्नीचर जलने लगा। आग की लपटें देख मोहल्ले वासी के साथ अगल बगल के लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। किन्तु कौन कहे आग बुझने को और बढ़ती चली जा रही थी। कुछ समय बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिागेड व पुलिस के जवानों ने किसी तरह सुबह तक आग पर काबू पाया। दुकान की संचालिका प्रतिभा जायसवाल के अनुसार सीजन को देखते हुए दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लहंगा चुनरी, क्रीम, दुल्हन के कपड़ो का सेट सहित कुल सात लाख का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दुकान मे आये हुए माल का पेमेंट करने के लिए एक लाख चालीस हजार रु पये कैश रखा हुआ था। वह भी जलकर नष्ट हो गया।
![]() |
विज्ञापन |