जौनपुर: प्रभारी बीडीओ ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव और एडीओ पंचायत लालजी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत कबीरु द्दीनपुर और तरसंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कूड़ा पृथक्करण केंद्र का कार्य शुरू न होने पर कंसल्टिंग इंजीनियर रोहित को बुलाकर उक्त दोनों ग्रामों में आरसीसी सेंटर का लेआउट कराया। प्रभारी बीडीओ द्वारा तरसंड में ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत भवन में ताला बंद होने और पंचायत सहायक के अनुपस्थित रहने पर फोन पर पंचायत सहायक को फटकार लगाई। सचिव अरविंद यादव से पंचायत सहायक को नोटिस देने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रताप यादव, जय प्रकाश सिंह, सचिव अरविंद यादव, ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |