वाराणसी: दलहट्टा में नलकूप का किया लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वमंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को दलहट्टा में नलकूप का लोकार्पण किया। इसके निर्माण में 48 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं। नलकूप से पक्के महाल के बिन्दुमाधव, कालभैरव, प्रहलाद घाट व कृतिवाशेश्वर आदि वार्डों के विभिन्न मुहल्लों में जलापूर्ति बेहतर होगी।
पूर्व में यहां पर लगा नलकूप ख़राब हो गया था, जिससे वर्षों से पेयजल का संकट था। डॉ. तिवारी ने कहा कि दक्षिण विस क्षेत्र में अब तक 50 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्यूबवेल लगाए गए हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चतुर्वेदी, शंकर शाहू, सीता घिमरे, रेनू, विष्णु यादव, मनोज यादव, मनोज पांडेय, डब्लू श्रीवास्तव, लकी भारद्वाज, अशोक तिवारी आदि रहे।