वाराणसी: बस अड्डे पर भी मिलेंगी बनारसी साड़ियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रोडवेज पर भी वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के स्टाल खोल जाएंगे। यहां बनारसी साड़ियां व लकड़ी के खिलौने, आजमगढ़ की रेशमी साड़ी, मिर्जापुर की पंजा दरी और भदोही के कालीन उपलब्ध होंगे। परिवहन निगम (वाराणसी परिक्षेत्र) ने पहले चरण में कैंट बस अड्डे पर स्टॉल का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। मंजूरी मिलते ही क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।
कैंट बस अड्डे से रोज 700 से ज्यादा बसों का आवागमन होता है। इनमें सिटी बसें भी शामिल हैं। ये प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही दिल्ली व बिहार भी जाती हैं। इनसे 50 से 60 हजार यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसों का भी बस अड्डे के पास ठहराव है।
अभी बस अड्डे पर खानपान व दैनिक उपयोग के सामान ही मिलते हैं। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के स्टाल पर उन्हें वे सामान भी मिलेंगे जिनकी खरीदारी के लिए उनके पास समय नहीं होता। वहीं स्थानीय उत्पाद को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
![]() |
विज्ञापन |