जौनपुर: निकाय चुनाव की हरी झंडी मिलते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हर दलोें में दावेदारों की है लंबी फेहरिस्त
प्रत्याशियों के चयन के लिए हर दलों में बनाई गई है कमेटी
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। शासन प्रशासन द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव की हरी झंडी मिलने के बाद नगरपालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासदों के दावेदारों की सरगर्मियां बढ़ गर्इं हैं। राजनीतिक दलों से टिकट पाने के लिए दावेदार जोड़ तोड़ भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दिये हैं। खासकर भाजपा में नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। भाजपा के बाद सपा के टिकट पर भी लड़ने वालों की संख्या ठीकठाक है लेकिन बसपा के टिकट पर नगरपालिका अध्यक्ष पद के महज एक दावेदार का मामला सामने आया है जबकि अन्य पार्टियों में कई दावेदार होर्डिंग पोस्टर लगाकर टिकट पाने की आस में स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दिये हैं। दावेदार जनता के बीच यह साबित करने में जुटे हैं कि अगर जनता मुझे मौका दी तो विकास की गंगा बहाने में पीछे नहीं रहेगें लेकिन जनता भी काफी जागरूक हो चुकी है वह पूरी तरह से यह समझ रही है कि सत्ता पाने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी स्वंय का विकास करेगें कि आम जनता के दु:ख दर्द को सुनते हुए नगर एवं क्षेत्र का विकास करेगें। कुछ दिन पहले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी थीं लेकिन मामला न्यायालय में होने के बाद ठंडे बस्ते मंे चला गया था लेकिन एक बार फिर शासन प्रशासन और कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हर पार्टियों में प्रत्याशियों के चयन के लिए कमेटी बनाई गई है उस कमेटी में मौजूदा सांसदों और विधायकों को रखा गया है। भाजपा के दावेदारों में बड़ी बड़ी होर्डिंग और स्थानीय से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक के बड़े नेताओं का फोटो लगाकर जनता के बीच जाने का जो जजबा दिख रहा है अगर जनता ने उनके इस स्लोगन और होर्डिंग पर गौर करने के बजाय उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर वोट करने का मन बनायेगी तो हर नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में तस्वीर कुछ अलग होगी।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |