नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशुपालकों के पशु चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने तस्करों से 4 गोवंश एक तमंचा व कारतूस तथा पशुओं को बेहोश करने इंजेक्शन सहित कई सामान बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात जेल भेज दिया है। नवागत थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के मुताबिक रविवार की तड़के साढ़े चार बजे उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव व पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चक्रमण को निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर दुदौली नहर पुलिया के समीप से पिकप वाहन पर अवैध रूप से लदे 3 बैल,एक गाय व तीन पशु तस्करों को दबोच लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे दिन में व्यापारी बनकर गाँवो में किसानों के पशुओं की रेकी करते थे और रात में बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर पशु पिकप वाहन में लाद ले जाते थे। पशुपालक के जागने पर वाहन में रखे ईंट पत्थर,व असलहे से प्राणघातक हमला करने से नहीं चूकते थे। पकड़े गए आरोपितों में असलम अली, आनन्द सिंह, गोलू यादव निवासी अलीनगर थाना जनपद चंदौली है, जिनके ऊपर चंदौली,वाराणसी जनपद के थानों में पशुक्ररता से जुड़े आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|