भगवान शिव के पांचवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट खुले | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केदारनाथ धाम/देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालय की पर्वत श्रृंखला पर स्थित भगवान शंकर के पांचवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खुल गए।
प्रात: पांच बजे सेना के बैंड की कर्णस्पर्शी धुनों, पारंपरिक पर्वतीय ढोल, डमाऊं की थाप और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक रीति से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई।
इसके पश्चात छह बजकर 20 मिनट पर धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। लगभग 10 हजार श्रद्वालु इस पावन अवसर के साक्षी बने, जिन पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी हुई। केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई।

%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
