जौनपुर: महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चालान किए जाने से थी अक्रोशित,एसपी से की शिकायत
मुफ्तीगंज जौनपुर। सीआरपीसी की धारा 107/116 व 151 की धाराओं में चालान किए जाने से अक्रोशित एक महिला ने उल्टे पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। महिला ने लाइन बाजार थाने के चौकियां पुलिस चौकी के प्रभारी चंदन राय और उनकी टीम के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट और लूटपाट करने का आरोप मढ़ते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। मामला जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां पुलिस चौकी का है। क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की सुनीता मौर्या और उसके पति विजय बहादुर मौर्या ने पांडे पुरु षोत्तमपुर गांव निवासी असलम से बीते दिनों 3 हजार रु पए उधार लिया था। जानकारी के अनुसार महिला, उसका पति और उसका बेटा रविवार को धन्यपुर चौराहे पर स्थित असलम की बाल काटने वाली दुकान पर पहुंच गए और तकादा करने लगे। ग्राहकों के सामने तकादा करने से असलम ने मना किया। आरोप है कि महिला उसके पति और बेटे ने असलम की पिटाई कर दी। सूचना पर चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी चंदन कुमार राय अपनी टीम के सिपाही रोशन यादव, नीरज, तबरेज और हेमंत के साथ मौके पर पहुंच गए और महिला उसके पति और बेटे को पकड़ कर थाने ले गए और सीआरपीसी की धाराओं 107/116 और 151 में चालान भेज दिया। शिकायत है कि चालान से अक्रोशित महिला पुलिस पर फर्जी आरोप मढ़ रही है। महिला पुलिस पर उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने साथ ही पति और बेटे की पिटाई का झूठा आरोप लगा रही है। महिला का यह भी आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसके तीन हजार रूपए भी छीन लिए। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की हैं। दूसरी ओर आरोपी चौंकी प्रभारी का कहना है कि चालान किए जाने से अक्रोशित महिला उस पर झूठा आरोप मढ़ रही है।