जौनपुर: राष्ट्रीय समाचार पत्र 'उम्मीद आफ पब्लिक' ने चौथे वर्ष में किया प्रवेश | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

चतुर्थ स्थापना दिवस पर जुटीं तमाम हस्तियां, सभी ने पत्र को सराहा

सम्पादक शुभांशू जायसवाल ने सभी अतिथियों का किया स्वागत

जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं भारत सरकार से मान्यताप्राप्त 'उम्मीद आफ पब्लिक' का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया जहां उपस्थित तमाम हस्तियों ने समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। नगर के शेषपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर मुख्य अतिथि समाजसेविका मुन्नी देवी ने कहा कि समाचार पत्र 'उम्मीद आफ पब्लिक' बहुत कम समय में ही लोगों की दिलो—दिमाग में छा गया है। निश्चित ही यह आने वाले दिनों में जौनपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश के विभिन्न जनपदों में अपनी पहचान बना लेगा। इसी क्रम में जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सपा नेता श्रवण जायसवाल, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल, दिल्ली से आये दीपक राय, दैनिक मान्यवर के स्थानीय सम्पादक प्रकाश चन्द्र शुक्ला, दैनिक भाष्कर के ब्यूरो चीफ दिलीप शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान आये लोगों का स्वागत वैभव जायसवाल एवं योगेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र प्रजापति, विवेक वर्मा, सूरज जायसवाल, प्रियांशू जायसवाल, विक्रम निषाद, आदर्श प्रजापति सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। इस अवसर पर अजय पाण्डेय, रमेश चन्द्र यादव, विपिन सैनी, राहुल प्रजापति, कृष्ण मुरारी मिश्रा, निखिल सिंह, मनसिज पाण्डेय, सुशीला जायसवाल, विदिशा जायसवाल, पम्मी जायसवाल, बिप्पी जायसवाल, सोनी जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, तेजवी जायसवाल, तेजस जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तेजस टूडे परिवार के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधान कार्यालय पर पहुंचकर तमाम हस्तियों ने सम्पादक को दी बधाई

जौनपुर। राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद आफ पब्लिक' के स्थापना दिवस पर नगर के शेषपुर स्थित कार्यालय पर पूरे दिन बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ी। कार्यालय पर पहुंचे तमाम समाजसेवियों, नेताओं, पत्रकारों आदि ने पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बुकें भेंट करते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही बधाई देते हुये पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वालों में जायसवाल समाज के पदाधिकारीगण ध्रुव जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, रामजी जायसवाल आदि रहे। इसी तरह पत्रकार अजीत सोनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल जन कल्याण समिति के संस्थापक शिवा वर्मा, महावीर कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक अतुल जायसवाल ने श्री जायसवाल को बधाई दिया। साथ ही आर्मी से अवकाशप्राप्त करके समाजसेवा में लगे अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने बुकें भेंट करके श्री जायसवाल को बधाई दिया। इसी क्रम में पत्रकार वंदेश सिंह एवं तबरेज अहमद ने शुभांशू जायसवाल को बधाई देते हुये पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।


निरन्तर ऊंचाइयों को छू रहा उम्मीद ऑफ पब्लिक

सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्रीय कार्यालय पर उम्मीद ऑफ पब्लिक का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा दुष्यंत सिंह ने कहा कि उम्मीद ऑफ पब्लिक अपनी निरंतर अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है। पूर्व प्रधानाध्यापक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विजय बहादुर सिंह ने उम्मीद ऑफ पब्लिक को स्थापना दिवस पर बधाई दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री अमित सिंह ने कहा कि यह निश्चित ही आने वाले दिनों में और नाम करेगा। इस अवसर पर विजय जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह, अरविंद यादव, नीरज जायसवाल, आशुतोष सिंह, प्रवीन सिंह, अनुज यादव, सत्य प्रकाश, सनोज कुमार, शिवकुमार, मिथलेश, लालमनि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन




*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें