प्रयागराज: बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह रहे।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि नर्सिंग पेशे के लिए समर्पण की आवश्यकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। डॉ. वत्सला मिश्रा, डॉ. अजय कुमार सक्सेना, डॉ. एके मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।