डीआईओएस ने यूपी बोर्ड के टॉपर मेधावियों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- डीआईओएस कार्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में राज्य व जिले के टॉपर छात्र-छात्राओं को बुधवार को डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया।
डीआईओएस कार्यालय में 8 वीं रैंक पाने वाले हाईस्कूल के शहान अंसारी (96.83%), निशा कश्यप (95.33%), हार्दिक तिवारी (94.50) व दीपिका (94.33%) और इंटर में अंशित पटेल (95.80%), अमन चन्द्र गुप्ता (95), अक्षय कुमार यादव (94.80) फूल मलाएं पहनायी। मेधावियों को शुभकामनाएं दीं।