नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्दश प्राथमिक कृषि साख समिति के गठन को लेकर केन्द्र के बनाए गए नियामावली को 17 राज्यों में स्वीकार कर लिया है जहां अब तेजी से इसका गठन किया जायेगा।
श्री शाह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में पांच साल के अंदर दो लाख ग्राम पंचायतों में पैक्स का गठन किया जायेगा जो बहुआयामी होंगे। देश में अभी 63 हजार सहकारी समितियां कार्यरत है जिनका पच्चीस सौ करोड़ की लागत कंप्यूटरीकरण किया जा रहा हैं।
इससे स्थानीय भाषाओं में कामकाज किया जा सकेगा और सहकारीता में पारदर्शीता भी आयेगी। नई नियामावली के तहत बहुआयामी पैक्स का गठन किया जायेगा जो 25 तरह के व्यवसाय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत पेट्रोल पंप, भंडारगृह, जलापूर्ति, जन औषधि केन्द्र तथा सस्ते अनाजों की दुकान चलाई जा सकती है। सहकारीता क्षेत्र में डेयरी पहले से ही कार्य कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से पैक्स ग्रामीण अर्थव्यवस्था का ऊर्जा केन्द्र बनेगा और इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुआयामी सहकारी समिति बीज व्यवसाय और अन्य अनुसंधान, जैविक उत्पादों के व्यवसाय तथा निर्यात के क्षेत्र में भी काम करेंगे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ