मुंबई: पत्रकार महेंद्र पांडे के पिता पंडित तिलकधारी पांडे का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र पांडे के पिता पंडित तिलकधारी पांडे का बुधवार, 26 अप्रैल को प्रयागराज के एक अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय तिलकधारी पांडे का 9 वर्ष पहले मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में बाईपास सर्जरी हुई थी।
तबसे वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। जौनपुर जनपद के मछलीशहर तहसील स्थित उमरी गांव के निवासी तिलकधारी पांडे अपने पीछे बेटे, बेटियों, नाती, पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन पर समाज सेवक पंकज मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा,अधिवक्ता डी.के.पाण्डेय,अजय सिंह राजपूत,राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा,विद्याशंकर चतुर्वेदी,योगेश सिंह,कंचन सिंह, पत्रकार शिवपूजन पांडे पत्रकार राजेश उपाध्याय समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।