जौनपुर: ई टिकट बनाने वाला दलाल गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टिकट लैपटॉप व मोबाइल बरामद
शाहगंज जौनपुर। रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार स्थित एक सहज जनसेवा केंद्र पर मोबाइल से ई रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की दुकान से दो लैपटॉप चार हजार दो सौ रु पए के दो ई टिकट व मोबाइल बरामद हुआ। आरपीएफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ के थाना प्रभारी अनूप कुमार सिन्हा की संयुक्त टीम ने अपने हमराहियों के साथ शनिवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार स्थित सहज जन सेवा केन्द्र पर छापेमारी की। टीम ने दुकान से चार हजार दो सौ रु पए का दो ई टिकट बरामद किया इसके साथ कई टिकट का डाटा,मोबाइल, दो लैपटॉप बरामद करते हुए दुकान संचालक अजय कुमार पुत्र राम अचरज निवासी गोरारी थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।