जौनपुर: पहली बार किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कौन रचेगा नगर पंचायत कचगांव का इतिहास
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के कचगांव नगर पंचायत में इस बार 18 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए हैं जिसमें ज्यादातर निर्दल और कुछ प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों के बैनर तले खड़े हैं। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिलते हैं इस बार पहली बार लोगों को नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने मतों का प्रयोग करना है और पहली बार नगर पंचायत में आने के बाद से सभी प्रत्याशी अपने-अपने दांव खेल रहे हैं क्योंकि जो जीतेगा वह पहली बार का अध्यक्ष होगा। नगर पंचायत कचगांव का चुना जाएगा। इसलिए कचगांव नगर पंचायत अपने मायने में बहुत कुछ इतिहास समेटे हुए हैं जो पहले ग्राम पंचायत हुआ करता था। आज वह नगर पंचायत की श्रेणी में है जिसकी वोटिंग 4 मई को होनी है और तमाम अट्ठारह प्रत्याशी जीत हार का दावा कर रहे हैं लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि कचगांव नगर पंचायत की सीट जीतकर कौन अपने सर पर सेहरा बांध कर इतिहास रचेगा क्योंकि जो जीतेगा वह पहली बार का अध्यक्ष होगा और कहा जाएगा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |