जौनपुर: नौकरी करते समय भी शिक्षा लेने की है इग्नू में व्यवस्था:अरविंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इग्नू के समस्त पाठ¬क्रमों के बारे में समन्वयक ने दी जानकारी
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के सभागार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबंधित समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो.डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि 1985 में स्थापित मुक्त विश्वविद्यालय के समस्त पाठ¬क्रमों गतिविधियों एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का सुझाव दिया। महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक डॉ.हरिबंश सिंह ने कहा कि छात्रों का नामांकन जनवरी व जुलाई में होता है तथा अध्ययन सामग्री की समस्याओं के बारे में सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.विशाल कुमार सिंह आचार्य ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि एकलव्य परंपरा के अंतर्गत शिक्षा की जो व्यवस्था की जा रही है उसे नौकरी पेशा करने वाले या किसी संस्था के छात्र भी इस सुविधा का लाभ इग्नू से उठा सकते हैं जो रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। काउंसर डीडीटी डॉ.मनोज कुमार, कांउसर सीआईपी डॉ.सत्यम प्रजापति, काउंसलर समाज शास्त्र डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव से समस्याओं का समाधान प्राप्त किया गया। इस मौके पर डॉ.अखिलेश कुमार शुक्ला, आशीष कुमार दूबे, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ.विजय लक्ष्मी सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं इग्नू नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)