जौनपुर: पिछले चुनाव में भी मुख्यमंत्री आये थे चुनावी माहौल बनाने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दावतों के बहाने चल रही है वोटों में सेंधमारी का काम
कोई इतिहास रचने में तो कोई सीट बरकरार रखने को है बेताब
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के चुनाव की गतिविधियां चरम पर पहुंच गई हैं। अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर दलों के प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। दावतों के बहाने वोट में सेंध लगाने की जुगत हो रही है। हर दल के प्रत्याशी बड़े नेताओं को बुलाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति बना रहे हैं। हलांकि अभी तक भाजपा को छोड़कर किसी भी दल के बड़े नेता क े आने की सुगबुगाहट नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले नगर पालिका के चुनाव में भी जनपद में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी स्व.किरन श्रीवास्तव के समर्थन में जनसभा कर जीत का टिप्स कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को दिये थे। उसी तर्ज पर इस चुनाव में भी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरपी कॉलेज में चुनावी सभा को प्रत्याशी के पक्ष में करेगें। अब मुख्यमंत्री की चुनावी सभा जीत में कितना कारगर होगी इसका तो अंदाजा 13 मई को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल हर दल के प्रत्याशी अपने जीत का दावा कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो मौजूदा समय में प्रत्याशी और उनके समर्थक खामोश हैं लेकिन अंदर अंदर सारी योजना चल रही हैं। चर्चा यह भी है कि कुछ प्रत्याशी चुनाव से एक दिन पहले धनवर्षा की बदौलत अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस तरह के माध्यम से माहौल बनाने वाले प्रत्याशियों की गतिविधियों पर प्रशासन की भी पैनी निगाहें हैं। मतदाता भी उहाफोह में हैं कि किस खेमें में जाएं। प्रत्याशी क्षेत्रवार मतदाताओं के नब्ज टटोल रहे हैं उसी के मुताबिक अपनी रणनीति बना रहे हैं। अब इस रणनीति में प्रत्याशी व उनके समर्थक कितना कामयाब होगें इसका अंदाजा तो मतदान और मतगणना के बाद ही चल पायेगा। फिलहाल प्रत्याशियों की धड़कनें धीरे धीरे चुनाव करीब आने से बढ़ गई हैं कोई इतिहास रचने के फिराक में है तो कोई अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए रणनीति बना रहा है तो कोई लंबे समय से आ रहे एक परिवार के कब्जे को हटाने के लिए योजना बना रहा है।
![]() |
Advt |