जौनपुर: कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के सुरेशचन्द्र तिवारी व उनके परिवार के लोग रंजिश रखते हैं। 17 मार्च की रात्रि करीब आठ बजे गांव के ही सुरेशचन्द्र तिवारी घर में घुस आये उस समय मैं घर में खाना बना रही थी। वे मेरे साथ छेड़खानी करने लगे और मेरे कपड़े फाड़ दिये। मैंने शोर मचाया तो मेरे परिवार के लोग व मेरे पति आ गये और सुरेश तिवारी को कमरे में बन्द करके 112 व 1076 पर व थानाध्यक्ष पवांरा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिये। सूचना पर पुलिस आयी और सुरेशचन्द्र तिवारी व मेरे पति को थाने ले गयी । दूसरे दिन सुरेशचन्द्र तिवारी के भाई नन्हेलाल उर्फ नन्हकू तिवारी व उनका भतीजा अनिल तिवारी मेरे घर पर आकर मेरे परिवार वालों को मां -बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। मैंने पवांरा थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया लेकिन थाने वाले मुझे डांटकर भगा दिये और मेरा मेडिकल भी नहीं कराये। पुलिस न्यायालय के आदेश पर उपरोक्तगण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।