नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव में नशे में धुत चालक ट्रैक्टर लेकर खाई में पलट गया। जिसपर सवार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने डॉयल 100 को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया। जानकारी के अनुसार मोजीपुर गांव निवासी श्यामप्रीत बिंद, संदीप बिंद ट्रैक्टर ट्राली समदहा गांव भूसा लादने के लिए भाड़ा लेकर आए थे। श्यामप्रीत बिंद ट्रैक्टर ट्राली से अलग करके अपने ससुराल अतरही में जा रहे थे कि गांव में पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमे दोनों लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम प्रीत बिंद संदीप बिंद को बाहर निकालकर घरवालों को सूचना दिए। घरवाले मौके पर पहुंचकर जिला चिकित्सालय के लिए ले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ