जौनपुर : समाज में मानवता की मिशाल पेश कर रहे युवक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शुभम और उनकी टीम दो साल से बेसहारा पशुओं का कर रहे इलाज

डोभी, जौनपुर । अपने जीवन को सेवा भाव के लिए समर्पित कर देने वाला व्यक्ति हमेशा एक मिशाल बन जाता है । डोभी क्षेत्र के एक युवक ने पिछले दो साल से अपने जीवन के एक हिस्से को उन बेसहारा पशुओं के नाम कर दिया है जो छुट्टा है और किसी गंभीर बीमारी से परेशान है । गाय और गोवंश को लेकर आये दिन टीवी चैनलों व अखबारों के माध्यम से हमेशा यह बताया जाता है कि सनातन हिंदू धर्म में गौ माता बहुत पूज्य है । इनके प्रत्येक अंग में ईश्वर अलग अलग स्वरूपों में विद्यमान है । इन तमाम दावों के बाद एकबारगी सबके अंदर प्रेम तो उमड़ता है लेकिन वह प्रेम कभी कभी स्वार्थ की बेदी पर चढ़ जाता है । वास्तविकता देखें तो छुट्टा गोवंश आवारा पशुओं की श्रेणी में आ जाते है जिसके भूख प्यास तकलीफ से किसी को कोई मतलब नहीं रहता ।

एक तरफ सरकार बड़े बड़े दावे करती है जिसके अनुसार गोवंश के लिए गौशाला, भूसा इत्यादि का प्रबंध काफी विस्तृत स्तर पर किया जाता है । तो वहीं दूसरी तरफ गांवों से लगायत शहरों तक अकसर हमें छुट्टा पशु सड़कों पर घूमते मिल जाते है । इस दृश्य को देखकर लगता है मानो सरकार की मंशा पर नीचे के अधिकारी मुंह चिढ़ाते है । गांवों में इन पशुओं से किसानों की फसलें नुकसान होती है । जिसके बाद इन अबोल पशुओं पर जुल्म और जलानत शुरू हो जाता है । कोई इन्हें पकड़ कर गोकशी के लिए दे देता है, तो कोई इतनी गहरी चोट जिससे ये वापस उसके खेत में जाने से डरे । इन सब सिलसिलो के बीच कभी कभी तो गोवंश को एक हफ्ता-दस दिन तक भूखा प्यासा बांध के रख दिया जाता है । 

      एक ऐसा ही वाकिया डोभी क्षेत्र के बकटहीं गांव में देखने को मिला, जहां एक गोवंश के पैर में किसी धारदार हथियार से चोट कर दिया गया था । जिसके बाद वह दर्द से इधर उधर घूंम रहा था । गोवंश के पास जाना तो दूर किसी ने उसके दर्द को देखना तक उचित नहीं समझा । ऐसे में डोभी क्षेत्र के उसी गांव के रहने वाले शुभम सिंह रघुवंशी ने अपने मित्रों जलज, सुनील, सूरज, रेहान व बफाती के साथ मिलकर उस गोवंश का उपचार किया । साथ ही लोगों को ऐसे छुट्टा पशुओं के प्रति स्नेन भाव रखने का आवाहन भी किया ।

        बता दे कि शुभम पिछले दो सालों से अपने आसपास के क्षेत्र में ऐसे बेसहारा पशुओं के उपचार का प्रबंध करते रहते है । इस बाबत शुभम से पूछने पर उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन हीं परोपकार व सेवा के लिए मिला है  । तो क्यूं ना हम इसका लाभ उठाएं और सनातन धर्म में पूज्य गौ माता के साथ साथ ऐसे तमाम अबोल पशुओं की सेवा व उपचार करें जो बेसहारा है ।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*नगर पालिका परिषद जौनपुर से वार्ड नं. 18 कटघरा से सभासद पद के कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी मुकेश सिंह को चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मो. 9450085420| #NayaSaveraNetwork*
Advt.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ