प्रयागराज: सेंट्रल एकेडमी के स्थापना दिवस पर बच्चे हुए सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झूंसी। सेंट्रल एकेडमी सरायइनायत के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डायरेक्टर एसके तिवारी, झूंसी शाखा के प्रधानाचार्य आनंद पांडेय, पैरेंट्स प्राइड की प्रधानाचार्या दीप्ति मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
सरायइनायत शाखा की प्रधानाचार्या ॠचा त्रिपाठी ने अतिथियों और अभिभावकों का अभिनंदन किया। सर्वप्रथम बच्चों ने सरस्वती वंदना और नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी।
इसके बाद ज्ञान की रोशनी, टाइनी टॉट्स, ठुमरी, बूंद-बूंद आदि सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में भक्तिमय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर होनहार बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।