जौनपुर: हर हाल में सभी विद्यालय समय रहते हासिल करें निपुण लक्ष्य:बीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रधानाध्यापकों की बैठक में खंड शिक्षाधिकारी ने दिखाए कड़े तेवर
जौनपुर। खंड शिक्षाधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने विकास खंड बक्शा के प्रधानाध्यापकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते शासन की मंशा के अनुरूप अगर विद्यालय निपुण लक्ष्य हासिल नहीं करता तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की मानी जायेगी और उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि डॉयट से जांच टीम सभी विद्यालयों पर जाकर निपुण लक्ष्य की हकीकत जानेगी जिसकी रिपोर्ट शासन स्तर तक भेजी जायेगी इसलिए पूरी तनमयता से सभी अध्यापक निपुण लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने प्रेरणा पर छात्रों का वेरिफिकेशन नहीं किया है ऐसे सभी विद्यालय शीघ्र अतिशीघ्र छात्रों का वेरिफिकेशन कर लें। जिन विद्यालयों में 19 बिन्दुओं के तहत होने वाले कायाकल्प में कमी रह गई है वे प्रधान से सहयोग लेकर तत्काल कमियों को दूर करायें। इस दौरान उन्होंने नामांकन पर भी जोर देते हुए कहा कि किसी भी दशा में किसी गांव में कोई बच्चा छूटने न पाए इसके लिए प्रत्येक दिवस अध्यापक अभिभावकों से संपर्क जारी रखें और हर हाल में ऐसे बच्चों का नामांकन करें जो अभी विद्यालय नहीं गये हैं। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अध्यापक शिक्षक डायरी पूर्ण करते रहें और शिक्षण योजना के तहत शिक्षण कार्य करें। एसएनसी की बैठकें भी समय समय पर होती रहनी चाहिए। इन कार्यों में अगर शिथिलता बरती गई तो ऐसे विद्यालयों व उनके अध्यापकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।