जौनपुर: शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को निकली शोभायात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। नगर के मुडवरखानी माता मन्दिर के पास नवनिर्मित शिव मंदिर में शनिवार को शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। विधि विधान से शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। दोपहर में शिवलिंग के साथ शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई। स्टेशन गली, मेनरोड, खुटहन मार्ग, पुरानी बाजार समेत कई मोहल्लों में भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। पं.द्वारिका प्रसाद मिश्र और अनिल दीक्षित ने पूजन कराया। मंदिर में शिवलिंग स्थापना के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कराया गया। पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पुजारी फलाहारी बाबा, बीजेपी नेता मनीष कुमार गुप्ता,मकुमार सोनी, अजय सोनी, राकेश कुमार गुप्ता, बृजनाथ जायसवाल, दीपक सोनी, शुभम जयसवाल, अनिल प्रजापति, आकाश सोनी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Ad |