नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। जंघई रेलवे स्टेशन का भारत अमृत योजना के तहत चतुर्मुखी विकास होगा तथा अभी तक पुराने बने भवनों को जमींदोज करके नए भवनों को बनाया गया है आने वाले समय में भारत अमृत योजना के तहत सौन्दरीकरण होगा। इसके पहले जंघई रेलवे स्टेशन पर निजी कार से करीब ढाई बजे पहुंच कर नए बने भवनों का निरीक्षण कर मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने शिकायतों के मद्देनजर कार पार्किंग का निरीक्षण किया तथा जांच पड़ताल किया तथा रेट बोर्ड लगा हुआ था लेकिन उस पर ठीकेदार का नाम व मोबाइल नंबर नहीं होने पर नारजगी जाहिर किया तथा लोगों के शिकायत पर अधिक पैसा लेने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मछलीशहर सड़क मार्ग जो जंघई स्टेशन के उत्तरी छोर पर मिला हुआ है वहां पर लोगों की सुविधा को देखते हुए गेट बनाई जाएगी तथा प्रयागराज रेल खंड मार्ग पर जंघई रेलवे स्टेशन के पश्चिम ढाई किलोमीटर असवां के पास 20 सी रेलवे फाटक जो 12 घंटे ही खुलता है उसे सोमवार से 24 घंटे खोले जाने का निर्देश दिया।
आरक्षण केंद्र पर एक खिड़की खुलने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे खोलने की संस्तुति कर दिया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में भाजपा कार्य समिति सदस्य चन्द्र मणि तिवारी, राकेश कुमार शुक्ल, विक्की शुक्ला, मुन्ना मिश्र, पूर्व प्रधान सेमरी मो शफीक, सुरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ