जौनपुर: आठ अधिवक्ताओं समेत 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- प्रशासन की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में मचा हड़कंप
केराकत, जौनपुर। तहसील में कार्यरत नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूसरे दिन देर रात को आठ नामजद अधिवक्ताओं जिसमें तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदय राज कन्नौजिया, बृजेश प्रताप सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य, अनिल कुमार सोनकर, दिनेश पाण्डेय, प्रवीण शर्मा, पूर्व महामंत्री हीरेन्द्र यादव एडवोकेट समेत पचास से साठ अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें 147, 342, 353, 504, 506 आई पीसी की धारा शामिल हैं। जिसकी जानकारी शुक्रवार को होते ही अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर आक्रोश देखा गया कि अधिवक्ताओं द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज न करके नाइन्साफी की है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदयराज कन्नौजिया, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पाण्डेय, मान्धाता सिंह आदि अधिवक्ताओं का कहना था कि वकीलों के प्रति प्रशासन का रवैया पूरी तरह नकारात्मक व द्वेष पूर्ण है। हम अधिवक्ता आगे वैधानिक लड़ाई लड़ेंगें।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |