जौनपुर: सचिन समर ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी नेट परीक्षा में प्राप्त की सफलता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली में अध्ययन कर रहे विज्ञापन एवं जनसंपर्क पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सचिन समर ने इस कथन को चरितार्थ किया है उन्होंने एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
मार्च महीने में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम 13 अप्रैल को शाम क़रीब सात बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) ने अपने वेबसाइट पर जारी किया।
सचिन समर ने कहा "पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय अन्य व्यवहारिक विषयों से अलग है इस विषय का अध्ययन करने पर महसूस हुआ कि संचार हमारे जीवन को प्रभावित करता है इससे जुड़े रहना और शोध करना समाज को नया आयाम दे सकता है।"
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में पत्रकारिता के साथ पठन-पाठन में भी अपने रुचि को पूरा करते हुए समाज और लोगों की मदद करने का काम करेंगे। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों, अभिभावक और शुभचिंतकों को दिया।
![]() |
Advt |