प्रयागराज: एसडीओ के घर लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। शांतिपुरम में बिजली विभाग में एसडीओ के घर बुधवार देर रात लाखों की चोरी कर ली गई। चोर सोने-चांदी के जेवर, एक लाख रुपये नकद और अन्य सामान उठा ले गए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सहावपर गांव के राम सिंह यादव सिराथू में बिजली विभाग में एसडीओ हैं। वह शांतिपुरम में किराए के मकान में परिवार सहित रहते हैं।