जौनपुर: डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
बूथ स्थल का निरीक्षण करते डीएम संग अन्य अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए दिया निर्देश
केराकत जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अध्यक्ष डॉ. अजय पाल शर्मा ने नगर पंचायत के होने वाले चुनाव को लेकर बनाए गये मतदान स्थल के बूथों का निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने सर्व प्रथम तहसील में नामांकन स्थल का निरीक्षण करने के साथ मतदान स्थलों के सभी 16 बूथों का निरीक्षण किया। मालूम हो कि तहसील कार्यालय में जहां 7 बूथ बनाए गए हैं, वहीं पब्लिक इंटर कालेज में 9 बूथ बनाया गया है। साथ ही पब्लिक इंटर कालेज में ही बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। डीएम व एसपी ने कोतवाली में मातहतों की एक बैठक किया। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अवांछनीय तत्वों व चुनाव में संभावित गड़बड़ी करने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई करने, असलहों को शत प्रतिशत जमा कराने का भी निर्देश दिया। तथा धारा 144 का भी कड़ाई से पालन कराने को कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ,सीओ गौरव शर्मा व कोतवाल आदेश कुमार त्यागी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |