जौनपुर: मारपीट में आठ घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। थाना क्षेत्र के भटहर गाँव में पपीता तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से 8 लोग घायल हो गए। एक पक्ष का आरोप है कि भारी संख्या में पहुचे लोगों ने घर में धावा बोलकर 5 लोगों को मारपीट करके घायल कर दिया। रात में ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजते हुए चार नामजद के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। भटहर गाँव निवासी हरीलाल चौहान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि रविवार की रात हमारे घर के बगल मे डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती मनाई जा रही थी। उन्ही में से कुछ लोग हमारे घर आकर पपीता तोड़ने लगे। जिसका विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। रात में ही सूचना पाकर डायल 112 के साथ मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल हरीलाल चौहान,उमेश चौहान राधेश्याम चौहान,चांद चौहान,अमित चौहान का मेडिकल कराकर चार लोगों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने तीन लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने दूसरे पक्ष का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि दोनों पक्ष का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो पक्ष से आठ लोग घायल है। जांच की जा रही है।