लखनऊ: होली मिलन समारोह में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पारा सलेमपुर पतौरा में होली मिलन समारोह के दौरान फायरिंग के आरोपी अमन कुमार गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश में बदला लेने के इरादे से आरोपी व उसके साथ समारोह में पहुंचे थे। अमन की तरफ से की गई फायरिंग में उसके साथी प्रभात और जितेंद्र गोली लगने से घायल हुए थे। पारा पुलिस घटना में शामिल दो आरोपियों पूर्व में जेल भेज चुकी है।
इंस्पेक्टर पारा श्रीकांत राय ने बताया कि काकोरी रहमानखेड़ा निवासी अमन गौतम फायरिंग की घटना के बाद से घर छोड़ कर फरार था। जिसे शनिवार को सर्विलांस की मदद से सलेमपुर पतौरा के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में अमन ने बताया कि बबली गौतम से उसकी दोस्ती है। वर्ष 2019 में बबली गौतम के भाई पूर्व प्रधान राजकुमार गौतम की हत्या हुई थी।
जिसमें छोटे व बड़े नाम के दो युवकों को पुलिस ने जेल भेजा था। आठ मार्च की रात अमन व उसके साथी बदला लेने के इरादे से होली मिलन समारोह में गए थे। विपक्षियों पर की गई फायरिंग में गोली अमन के साथी प्रभात और जितेंद्र को लग गई थी। जिसके बाद प्रभात के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आठ मार्च को हुई घटना के बाद अमन ने ठिकाना बदल लिया था। वह सलेमपुर में किराए के मकान में रहने लगा था। सर्विलांस के जरिए अमन की लोकेशन पता चलने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं, वारदात में शामिल राजेंद्र और रविंद्र को दस मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।