प्रयागराज: आयोग के स्थापना दिवस पर लगा स्वास्थ्य शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के स्थापना दिवस पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उद्घाटन करते हुए आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने कहा कि अगर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो कर्मचारियों की कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी।
शिविर में एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टरों ने अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के कुल 520 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा दवाएं भी वितरित की गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में दिलीप चौरसिया, मनोज माथुर, अनुभा श्रीवास्तव, पीयूष सक्सेना आदि एलोपैथी के 20 विशेषज्ञों ने जांच की।
![]() |
विज्ञापन |