जौनपुर: नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा संग स्कूल वाहन चालक द्वारा छेड़खानी किए जाने के आरोप में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर छेड़खानी व पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव की छात्रा एक निजी विद्यालय में कक्षा छ: में पढ़ती है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ले आने जाने के लिए ऑटोरिक्शा लगाया गया है। उसी से छात्रा आती जाती थी। आरोप है कि चालक आए दिन छात्रा को परेशान करता रहता था। गुरु वार को छात्रा वाहन में अकेली घर से स्कूल के लिए आयी थी। वापस विद्यालय से घर जाते समय रास्ते में अकेले होने के कारण ऑटोरिक्शा चालक उसके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर भी वह नहीं मान रहा था। डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने आए और चालक के विरु द्ध तहरीर दी। पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक बरैछाबीर निवासी समरजीत पुत्र पंचम राम के विरु द्ध आइपीसी की धारा 354 व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।