जौनपुर: अज्ञानता ही सभी दु:खों का कारक है: स्वामी बापू | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: अज्ञानता ही सभी दु:खों का कारक है: स्वामी बापू  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र के अरसिया में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा की शुरु आत भागवत पुराण के पूजन अर्चन और पुष्पाहार से हुई। व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक स्वामी चिन्मयानन्द बापू ने कथा के तीसरे दिन भागवत कथा के तीसरे स्कन्ध के रूप में माता देवहूति और भगवान कपिल के चरित्र के प्रसंग का वर्णन किया। कथा के दौरान उन्होंने अज्ञानता को सभी दुखों का कारक बताया। उन्होंने कहा कि बगैर ज्ञान के शान्ति नहीं मिलती और ज्ञान भी सत्संग से मिलता है। जिस दिन सत्य का ज्ञान हो गया उसी दिन मानव के सारे दुख दूर हो जाते हैं।उन्होंने ज्ञान को ही श्रीमद्भागवत बताया, जो इसके प्रति श्रद्धावान और आस्थावान होते हैं उन्हीं को परम ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने प्रथम स्कन्ध की चर्चा करते हुए मंगलाचरण में प्रभु का ध्यान करने का सुझाव दिया। बगैर जगदीश के जगत की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने जहां कपिल चरित्र का वर्णन करते हुए लोगों में अध्यात्म योग को मोक्ष का साधन बताया। उसी के द्वारा मानव को दुख सुख से पूर्ण विश्राम मिलता है।जिसके लिए तीनों गुणों सत, रज व तम से परे होकर ई·ार के प्रति आसक्ति लानी पड़ेगी। कथा में मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, कुँवर वीरेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री अरूण कुमार मिश्रा मुन्ना, अमित मिश्रा, डॉ उमेश चन्द्र तिवारी,अंकुर मिश्रा, डॉ संजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।कथा में विशिष्ट अतिथियों को श्री बापू द्वारा स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। अन्त में आरती के पश्चात लोगों में प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। आयोजक मंडल की तरफ से विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र व शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ