नया सवेरा नेटवर्क
बीएसए ने गाँव में भ्रमण कर बच्चों का किया नामांकन
जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत गुरूवार को शाहगंज विकास खंड के जपटापुर प्राथमिक विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस दौरान आस पास की कई बस्तियों का भ्रमण करते हुए लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने के लिए आग्रह किया गया। बीएसए ने स्वंय 25 नामांकन भी किये।
गौरतलब हो कि जनपद में इस समय परिषदीय विद्यालयो का स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में रैलियां निकाली जा रही हैं और लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने के लिए अपील की जा रही है। इसी क्रम में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में भी स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन हुआ था।
इस मौके पर अभिभावकों व अध्यापकों को प्रेरित करते हुए बीएसए ने कहा कि अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे समय से अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन करायें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल निरंतर अभिभावक को प्रेरित कर रहे थे।
रैली में एआरपी प्रशांत मिश्र, एआरपी सुभाष यादव, सुजीत सोनकर,धर्मेन्द्र, अखिलेश, ग्राम प्रधान, न्याय पंचायत के कई अध्यापकों सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ