नया सवेरा नेटवर्क
मोबाइल फोन व नगदी सहित अन्य उपकरण बरामद
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल सीजन-16 में सट्टा लगाने वाले सटोरिये गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये लोगों के पास से 11 मोबाइल, 39950 रु पये नगद तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी बरामद की गई है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानाकरी के अनुसार सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोतवाली के एसएचओ सतीश कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी सिपाह अरविन्द कुमार यादव, आफताब आलम चौकी प्रभारी पुरानी बाजार तथा तारके·ार राय चौकी प्रभारी भण्डारी मय हमराही के साथ आईपीएल 2023 सीजन -16 मे कुछ व्यक्ति अशोक टाकिज ग्राउण्ड मे आईपीएल का सट्टा लगा रहे है तथा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्यम से पैसो का हेरफेर किया जा रहा था तथा कुछ रजिस्टर मे अंकित किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर अशोक टाकिज के पास से अभियुक्त को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर धारा 465/468/भादवि व 13 जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। पकड़े गये लोगों में शीतल कुमार, रूपचंद सोनकर, श्रीप्रकाश यादव, राजकुमार सोनी, अबूराफे शीबू, अशफाक अहमद प्रमुख थे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ