जौनपुर: प्रो बीबी तिवारी पीयू कार्यपरिषद परिषद के बने सदस्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वैज्ञानिक के रूप में सैकड़ों सेमिनार में ले चुके हैं भाग
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद में कुलपति प्रो निर्मला एस मोर्य के आदेश पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय के वरिष्ठ डीन के नाते सदस्य बनाया गया है। प्रो बीबी तिवारी शिक्षक एवं प्रबंधन कार्य कुशलता व प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते हैं। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के द्वारा प्रोफेसर बीबी तिवारी को वि·ाविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य बनाए गए। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने पत्र जारी करते हुए उन्हें अपने दायित्वों को निर्वहन करने का जोर दिया है कार्यपरिषद का सदस्य बनने से प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो संदीप कुमार सिंह, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो रवि प्रकाश, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अविनाश पार्थिडेकर, प्रो वीडी शर्मा, प्रो मुराद अली, प्रो बंदना राय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो रामनारायण समेत परिसर के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |