जौनपुर: सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम ने पानी टंकी के निर्माण का रास्ता किया साफ
केराकत जौनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम हनुआडीह में दो लोगों द्वारा सरकारी जमीन बंजर की भूमि पर कि ये गये अवैध कब्जे को उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी व नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार यादव व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। बताते हैं कि ग्राम प्रधान राजनेत यादव द्वारा गांव की सरकारी भूमि को पानी टंकी हेतु प्रस्ताव पारित कर तहसील प्रशासन को भेजा गया था। किन्तु गांव के बनारसी चौहान व राधेश्याम चौहान ने मड़हा आदि रखकर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी , नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार यादव ने कानूनगो हेमंत कुमार तिवारी व लेखपाल के साथ सोमवार को मौक़े पर पहुंच किये गये अवैध कब्जे को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। जिसके फलस्वरूप सरकार की महत्वपूर्ण हर घर जल योजना के तहत होने वाली पानी की टंकी के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया। प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जा धारकों में खलबली मच गयी है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि तहसील में क्षेत्र में जो लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किये हुए हैं उन्हें चेतावनी दिया है कि वे स्वेच्छा से अवैध कब्जे को तत्काल हटा लें नहीं तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जायेगा तथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |