जौनपुर: स्वास्थ्य मेला में मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश चंद्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 274 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरतमंदों को दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य मेले के बारे में आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम की ओर से गांवों में प्रचार प्रसार किया गया था। जिसके चलते सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटने लगी। गर्मी के मौसम में वायरल फीवर, बदन दर्द, सर्दी जुकाम पीडि़त मरीजों की संख्या अधिक रही। कुछ मरीजों ने नेत्र चिकत्सक से आंखों की जांच कराई। स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों को मच्छर जनित रोगों से बचाव, घर में साफ सफाई और आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। डॉ.फिरदौस, डॉ.मसूद अहमद खान, डॉ.सुधाकर चौहान, डॉ.हीरालाल ने मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव सुल्तानी ने जरूरतमंदों को दवाएं वितरित किया। सहयोग में स्वास्थ्य कर्मचारी राममिलन यादव, राहुल कुमार यादव, सुजीत कुमार मौर्य रहे।
![]() |
Advt |