जौनपुर: ईओ ने जागरूकता रैली को किया रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह के संयुक्त संयोजक्तव मंे रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य साफ सफाई है,इसे हम सबको दृढ़संकल्प के साथ अपने आस पास सफाई कराना चाहिए। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न 15 वार्डों के रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन साफ सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव फॉगिंग का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि अपने आस पास पानी इक्ट्ठा न होने दें। शर्ट पूरी बांह का पहने ,नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करे,खुले में शौच न करे। शौचालय का प्रयोग करे इसे पूरी निष्ठापूर्वक करंे तो परिवार हित के साथ साथ समाजहित के लिये आदशर््ा होगा। इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह, गनेश,जितेंद्र कुमार,विकास आनंद एवं सभी सफाई मित्र उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |