जौनपुर: एआरपी के नेतृत्व में निकली स्कूल चलो अभियान रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चक पटैला में गुरु वार को एआरपी चतुर्भुज यादव के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा विभिन्न नारों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया। गांव के बस्तियों में विद्यालय के प्रधानाध्यपक और अध्यापको द्वारा जाकर अभिवावको को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के दाखिले के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान एआरपी चतुर्भुज यादव ने कहा की प्राथमिक विद्यालय में सभी व्यवस्था के साथ योग्य अध्यापक शिक्षा दे रहे है इसलिए अपने बच्चो को प्राथमिक विद्यालय में भेजे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बक्शा डॉक्टर विजय प्रकाश यादव, अध्यक्ष एसएमसी ओपी यादव, अध्यापक वेद प्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, सुमन गुप्ता, उर्मिला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।