नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन में अभ्यर्थन वापस लेने वाले उम्मीदवारों में नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 3, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 0, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 1, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 4, नगर पंचायत कचगांव में 4, नगर पंचायत जफराबाद में 5, नगर पंचायत खेतासराय में 1, नगर पंचायत मछलीशहर में 3, नगर पंचायत मडि़याहॅू में 1, नगर पंचायत रामपुर में 6, नगर पंचायत बदलापुर में 7, नगर पंचायत केराकत में 3 कुल 38 उम्मीदवारो की संख्या है। जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 28, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 11, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 5, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20, नगर पंचायत कचगांव में 10, नगर पंचायत जफराबाद में 5, नगर पंचायत खेतासराय में 13, नगर पंचायत मछलीशहर में 3, नगर पंचायत मडि़याहॅू में 2, नगर पंचायत रामपुर में 5, नगर पंचायत बदलापुर में 10, नगर पंचायत केराकत में 5 कुल 117 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिया गया। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वालों में तीन प्रत्याशियों इन्दू देवी पत्नी विजय कुमार, नूर जहां पत्नी तारीक व चन्द्रकला पत्नी अशोक कुमार जायसवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। तीनों डमी उम्मीदवार बताए जा रहे थे। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अब शेष 10 उम्मीदवार मैदान में रह गयी हैं। इसी प्रकार सभासद पद को लेकर नामांकन करने वालों में 5 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। सभासद से नामांकन वापस लेने वालों में मुनीर अहमद सिपाह प्रथम, रितेश नरहन द्वितीय, माधुरी शेखजादा द्वितीय, मनोज कुमार नरहन द्वितीय व नूतन शेखजादा प्रथम शामिल हैं। इस प्रकार अब 11 वार्डों में कुल 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।
Ad |
Advt |
0 टिप्पणियाँ