जौनपुर: रोज़ा इफ्तार में बही गंगा-जमुनी एकता की बयार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: रोज़ा इफ्तार में बही गंगा-जमुनी एकता की बयार  | #NayaSaveraNetwork

इफ्तार में शिरकत करते सांसद श्याम सिंह यादव व रोजेदार।

नया सवेरा नेटवर्क

मुल्क में अमन व शांति का दिया पैग़ाम

जौनपुर। नगर के बेगमगंज स्थित मदरसा जामिया इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम में शिया धर्मगुरु  मौलाना सफदर हुसैन जैदी द्वारा रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया जहां सभी मज़हब व मिल्लत के लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ़्तार करके एकता की डोर को मज़बूत किया। रोज़ा इफ़्तार से पहले मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना काजिम मेंहदी उरूज ने कहा कि पैगम्बर- ए-इस्लाम का संदेश अमन व शांति का संदेश है। उन्होंने कहा कि माह ए रमज़ान बरकतों वाला महीना है और इस माह में रोज़ा रखने से भूखे-प्यासे इंसानों की भूख और प्यास का अहसास होता है। शिया धर्मगुरू मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि माह ए रमज़ान में नेकियों का सवाब बढ़ जाता है और रोज़ा हमदर्दी का पाठ पढ़ाता है। इस महीने में अपने गुनाहों की तौबा करें और साथ ही ग़रीब और मज़लूम लोगों की मदद करें इससे खुदा राज़्ाी होता है। इसके बाद देश व क़ौम की तरक़्क़ी,कामयाबी और आपसी भाईचारे के लिये दुआ माँगी गयी। इस अवसर पर मौलाना शाजान जैदी,सांसद श्याम सिंह यादव,दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष,बसपा नेता सलीम खान, मिर्जा जावेद सुलतान, पूनम मौर्या,सभासद गप्पु मौर्या, सदफ हैदर, अलमास सिद्दीकी, अबूजर शेख,निखिलेश सिंह,कमाल आज़मी,माजिद खान,मेराज अहमद राईन,हसनैन कमर दीपू, फाजिल सिद्दीकी, सैय्यद हसन मेंहदी, आदिल खान,मोहम्मद उस्मान, अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अन्त में पत्रकार आरिफ़ हुसैनी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। 

केराकत संवाददाता के अनुसार खानकाह अशरफिया फखरु ल मसायल नरहन में रविवार की शाम को रोज इफ्तार की दावत की गयी। जिसमें किछौछा के सज्जादा नशीन  के साहबजादे  सैय्यद  शाह मुहमिद अशफ की मौजूदगी में क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इफ्तार किया। बाद इफ्तार के जनाब मुहमिद अशफ ने मगरिब की नमाज पढ़ाई और खुदा वन्दे करीम से मुल्क में अमन चैन, भाईचारा व आफतों बलाओं से महफूज रहने की दुआएं मांगी। इस अवसर पर हन्नान भाई, सऊद, हुसैनी बाबा खुशर््ाीद खान, शमीम, अरमान, अमजद, शहनवाज, एजाज, सरफराज, साजिद, शाकिर, मुन्ने व शमसुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें