नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज बलिया से आजमगढ़ के लिए चली डीसीएम रास्ते से गायब हो गई। उक्त डीसीएम पर लदे माल को पिकअप में लादकर शाहगंज के व्यापारियों को बेचने के प्रयास के दौरान शक के निशान देही पर स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने उक्त चोरी के माल सहित पिकअप को बरामद करते हुए खेतासराय निवासी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम स्थानीय कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों की सूचना पर नगर के एराकियाना स्थित पेट्रोल पंप समीप से चोरी का विस्किट चाकलेट नमकीन से लदी एक पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पिकअप चालक ने चोरी का सामान खेतासराय से लादकर शाहगंज के व्यापारियों के यहां देने की बात कही। पिकअप चालक के शिनाख्त पर कोतवाली पुलिस ने खेतासराय थाना क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो वह चोरी का सामन बेचने की बात स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक बलिया जनपद के कोतवाली मयूर घाट निवासी राजन कुमार केसरी की युवराज एजेंसी फर्म से तकरीबन आठ लाख का बिस्कुट चाकलेट नमकीन समेत अन्य सामान डीसीएम एम पी 05 जी ए 7863मे भरकर 22 मार्च को आजमगढ़ के मकवर गंज संजय बिस्किट स्टोर पर पहंुचाने के लिए निकला था। मटेरियल की समय पर डिलीवरी न होने पर इसकी शिकायत आजमगढ़ के व्यापारी ने बलिया के व्यापारी से किया। बलिया जनपद के व्यापारी ने जब डीसीएम चालक को फोन लगाकर बात करना चाहा तो चालक का मोबाइल बंद बता रहा था। जिसकी लिखित शिकायत युवराज एजेंसी के मालिक ने स्थानीय पुलिस को दिया। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। रविवार की शाम शाहगंज के एक व्यापारी ने चोरी का माल बेचने की शिकायत बलिया पुलिस व शाहगंज कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी के लदे सामान के साथ पिकअप समेत चालक को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंची बलिया जनपद की पुलिस ने डीसीएम को खुटहन से बरामद करते हुए शाहगंज पहुची स्थानीय पुलिस की मदद से बलिया पुलिस ने खेतासराय थाना क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए बलिया पुलिस ने युवक व चोरी के माल को कब्जे में लेकर बलिया चली गई। इस संबंध में पूछे जाने पर बलिया से आई पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के घर दबिश दी गई है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि बलिया जनपद का मामला था। वहां की पुलिस को सूचना दिया गया था।
%20%20Katghara,%20Sadar,%20Jaunpur%20%20PRESIDENTFOUNDER%20DR.%20SURYA%20BHAN%20YADAV%20U.S.A.%20%20CBSE%20Affi.%20No.%202132420%20School%20Code%2070663%20%20The%20Academy%20Runby%20America.jpg) |
Advt |
 |
Ad
|
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg) |
Advt
|