जौनपुर: लल्लू किन्नर ने खरीदा पर्चा, चहुंओर शुरू हो गयी चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर नगर पालिका क्षेत्र के कोतवाली वार्ड से सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिये शुक्रवार को एक ऐसे शख्स ने पर्चा खरीदा जिसकी जानकारी होने पर जहां लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं तमाम लोगों ने उनका समर्थन भी दिया। बता दें कि लल्लू नामक एक किन्नर ने शुक्रवार को तहसील पहुंचकर सभासद पद से चुनाव लड़ने के लिये पर्चा खरीदा। इस बाबत उन्होंने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही बताया कि उनके समाज के लोग जनपद ही नहीं, बल्कि अगल-बगल के जनपदों से यहां प्रचार के लिये आयेंगे। वहीं क्षेत्र के तमाम लोगों ने अपना समर्थन देते हुये आशीर्वाद देने की बात कही। फिलहाल लल्लू नामक किन्नर द्वारा सभासद पद के लिए चुनाव लड़ने के लिये पर्चा खरीदे जाने की जानकारी होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
![]() |
विज्ञापन |