जौनपुर: जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ.अंबेडकर जयंती | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ.अंबेडकर जयंती | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम, निकला जुलूस

जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जगह जगह गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया तो वहीं कई स्थानों पर लोगों ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर उन्हें याद किया। 

चंदवक संवाददाता के अनुसार बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की जयंती चंदवक,रसड़ा, हिसामपुर,रामदेवपुर मढ़ी,कोइलारी सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गर्इं। इस दौरान गाजे बाजे के साथ विभिन्न गांवों में रैली निकाली गई। चंदवक में अंबेडकर मूर्ति के पास डॉ.भीम राव अंबेडकर समिति द्वारा सभा आयोजित कर संविधान निर्माण व समाज उत्थान व विशेषकर दलित समाज के उत्थान के लिए डॉ.अंबेडकर द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया।सभा को जय प्रकाश राम,राम दरश,डॉ. अमरसेन,चंद्रिका यादव,महेंद्र प्रजापति,राम प्रसाद सोनकर, घनश्याम सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर जीत बहादुर,अशोक,दिनेश कुमार,दिलीप ,संजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जफराबाद संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर धूमधाम से संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में एमएच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई जिसमें सबसे पहले उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और फिर उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की गई जिसमें लोगों ने अपने अपने वक्तव्य में अनेक बातें बतायी। आदमी का आज जो अधिकार और कानून व्यवस्था लागू है उसके रचयिता की सराहना की गई। इस अवसर पर रु पेश शरद संदीप कुमार विजय वि·ाकर्मा इजहार हुसैन निशी रश्मिता सिंह जितेंद्र प्रताप सिंह प्रियंका यादव शिवांगी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार भारतीय संबिधान के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जगह जगह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें सम्मान पूर्वक याद किया गया। जिसमे विशेष वर्ग के आलावा सम्भ्रांत लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और बाबा साहेब के उच्च आदशर््ाो पर प्रकाश डाल कर सम्मान पूर्वक याद किया। 14 अप्रैल 1891 को जन्मे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन क्षेत्र के बसेरवां गांव में मनाया गया। इस अवसर पर छोटेदिन,सूबेदार निगम, दीपक कुमार, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार गौतम, लालजी गौतम, रामलोलरख , प्रमोद कुमार , प्रदीप कुमार दुबे सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया। इसी क्रम में क्षेत्र के जंघई स्टेशन ,रेलवे फाटक, कालोनी, बाबा नगर में भारतीय संविधान जिंदाबाद बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाते सैकड़ों लोगों ने रैली निकाला। बूढ़े बच्चे व महिलाएं इस अवसर पर डीजे की धुन पर खूब थिरके। वहीं मीरगंज, मीरपुर, कसेरवां, जरौना, गोधना,चौकीकला, भिदुना, चौकीखुर्द आदि जगहों पर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके कृतियों पर प्रकाश डाला गया। केराकत संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी,अर्ध सरकारी कार्यालयों, राजनीति व सामाजिक संगठनों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर बाबा साहब की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का व्रत लिया गया। तहसील में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी व सभी नायब तहसीलदारों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार  खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सिंह  की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सभी ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं रामपुर गांव में लगी प्रतिमा पर मनोज कुमार की अध्यक्षता में माल्यार्पण हुआ, ग्राम हनुआडीह में समाजसेवी छोटेलाल के आवास  पर पूर्व अध्यक्ष नमनाथ एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। भीम आर्मी द्वारा एक जुलूस भी स्थानीय बाजार में निकाल  कर  नके मिशन को पूरा करने  की इच्छा जताई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा, सीओ गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर देवानंद रजक, चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज चंदन राय फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे।

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें